शहर के जो लोग कूड़े के ढेरों से परेशान है, उनके लिए ये बड़ी ही अच्छी खबर है।क्योंकि उनको जल्द ही कूड़े के इन ढेरों से छुटकारा मिलने वाला है, साथ ही इस कूड़े से उनका गैस का बिल भी बचने वाला है। क्योंकि नगर निगम इस कूड़े का बायोगैस बनाने वाला है।
दरअसल निगम कूड़े के इन ढेरों से तंग हो चुका है, ऐसे कूड़े का निस्तारण करने के लिए निगम ने बायोगैस प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। क्योंकि फिलहाल निगम कचरे का निस्तारण करने के लिए प्लांट नहीं बना पा रहा है।
बता दे कि इसके लिए निगम ने को-आपरेटिव सोसाइटी और निजी एजेंसी तलाशना शुरू कर दिया है, अब जैसे ही निगम को किसी एजेंसी का प्रस्ताव अच्छा लगेगा वैसे ही वह उस एजेंसी को टेंडर दे देगा। इसी के साथ बता दें कि एजेंसी को कचरा निगम ही उपलब्ध कराएगा।
इसकी और जानकारी देते हुए निगम के कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण ने बताया कि,”एक नए बायोगैस प्लांट को बनाने के लिए एजेंसी की तलाश है। इस प्लांट में कचरे से गैस बनाई जाएगी। विभाग निजी एजेंसी को जमीन भी उपलब्ध करवा सकता है। एजेंसी के प्रस्ताव के बाद तय होगा कि प्लांट में तैयार होने वाली गैस किस तरह वितरित की जाएगी।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…