हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश की जनता का विकास हो सके। एक तरफ जहां सरकार प्रदेश के उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार प्रदेश के किसान और मज़दूरो का भी पूरा ध्यान रख रही है। आए दिन उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं ला रही है।
जैसे अभी हाल ही में सरकार एक योजना लाई है कि, दरअसल सरकार प्रदेश की मंडियों में 40 अटल किसान मजदूर कैंटिन खोलने जा रही है। जहाँ पर किसानों और मजदूरों को 10 रुपये की दर से खाना दिया जाएगा। बता दें कि इन कैंटीनों का संचालन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (HSRLM) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जाएगा।
वैसे फिलहाल प्रदेश में 46 कैंटीन है, जिनके माध्यम से 6000 किसानो और मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है। इसी के साथ बता दें कि इन कैंटीनों को खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की बैठक में की है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…
अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…
जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…