शहर के जो लोग मधुमेह जैसी बीमारी से पीड़ित है ये खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि अब से आपको अपनी आँखो का इलाज कराने के दिल्ली के AIMS, सफदरजंग, या PGI रोहतक जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब जल्द ही BK अस्पताल में ही उनका इलाज किया जाएगा। इसके लिए अलग से BK अस्पताल में आई क्लिनिक बनाया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल BK अस्पताल में मधुमेह के मरीजों के आँखो के इलाज के लिए कोई भी आई क्लिनिक नहीं है, जिस वजह से मधुमेह के मरीजों को आँखो का इलाज कराने के लिए दिल्ली के AIMS, सफदरजंग, या PGI रोहतक जाना पड़ता है। ऐसे में आने जाने में इन मरीजों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब BK में इस आई क्लिनिक खुलने के बाद से मरीजों को काफ़ी सुविधा मिलेगी।
इसी के साथ बता दें कि इस आई क्लिनिक को शुरू करने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञों को दिल्ली AIMS में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। इस बात की और जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि,”BK अस्पताल में मधुमेह के मरीजों के लिए आई क्लीनिक शुरू करने की योजना है। इसके लिए नेत्र रोग चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह आई क्लीनिक जल्द ही अस्पताल में शुरू हो जाएगा।”
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…
प्रदेश के जो लोग रेल से अपनी यात्रा करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी…