
आए दिन सोशल मीडिया पर बिना दहेज की शादिया चर्चा का विषय बनी रहती है, लेकिन आज आप जिस शादी के बारे में पढ़ेंगे, वह शादी चर्चा का विषय इस वजह से नहीं बनी है, बल्कि अपने दहेज लेने की वजह से बनी है। दरअसल दूल्हे ने अपनी शादी में एक अनोखीं चीज़ का दहेज़ लिया है, साथ ही वह दुल्हन को भी अनोखे तरीके से अपने घर लेकर गया है।
बता दें कि हम अभी हाल ही में रईसपुर गांव में हुई किसान सुरविदर और प्रिया चौधरी की शादी की बात कर रहे है। इस समय उनकी शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि उन्होंने अपनी शादी में न ही किसी बैंड बाजे का उपयोग किया और न ही DJ का। साथ ही सुरविंदर अपनी दुल्हन प्रिया को अपने घर किसी लक्ज़ुअरी कार में नहीं बल्कि बैलगाड़ी में लेकर गए हैं और उनकी विदाई पर ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगा।
इसके अलावा उन्होंने अपने दहेज़ में सोना चाँदी नहीं बल्कि 11 हज़ार पौधे मांगे हैं। इसी के साथ बता दें कि सुरविंदर एक पर्यावरण प्रेमी है, उन्होंने अपने इस प्रेम के लिए अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी भी छोड़ दी और लोगों को निःशुल्क पौधे देखकर उनकी देखभाल करने और लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करने लगे।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय सुरविदर और प्रिया चौधरी के रिश्ते के बात चल रही थी, उसी समय सुरविंदर ने अपने इस अनोखे दहेज की मांग की थी, साथ ही उन्होंने अपने हनीमून की जगह पर 51 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजने की भी मांग रखी। उनकी इन माँगो को प्रिया और उनके परिवार ने स्वीकार कर लिया और उनके साथ शादी करा दी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…