
प्रदेश के जो लोग Haryana के बजट सत्र का इंतज़ार कर रहे थे यह खबर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। क्योंकि होली के त्यौहार के चलते बजट की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। जिस वजह से बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से नहीं बल्कि 17 मार्च से की जाएगी।
बता दें कि शाम को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। इस मीटिंग के दौरान तय किया गया कि बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। जिसके बाद मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि,”बजट सत्र के संभावित शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। अब बजट सत्र 25 नहीं 28 मार्च तक चलेगा। होली के त्योहार को देखते हुए विधानसभा में 17 मार्च को बजट पेश होगा।”
इसी के साथ बता दें कि बजट सत्र शुरू होने से पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बजट सत्र की तैयारियों के बारे में चर्चा की थी। साथ ही बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया था, इसके लिए स्पीकर ने पहले ही सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा दिया था।
इस बैठक के बारे में और जानकारी देते हुए स्पीकर ने बताया कि,”बैठक में सत्र की कार्यवाही सहित अन्य विषयों पर चर्चा गई। साथ ही भी दलों से अनुरोध किया गया कि वह तथ्य आधारित तैयारियों के साथ सत्र में भाग लें और ताकि सदन प्रदेश के विकास पर गंभीरता से विचार कर सकेगा।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…