शहर के जो लोग बल्लभगढ़-सोहना रोड के आसपास बसी कॉलोनी में रहते है और जलभराव की समस्या से परेशान है तो यह खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि FMDA ने गौंछी ड्रेन के 10 फुट चौड़े बरसाती नाले का निर्माण कार्य लगभग 80 % तक पूरा कर लिया है। और अब जिस तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि नाले का कार्य आने वाले 2 महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा।
बता दें कि इस नाले के बन जाने से संजय कॉलोनी, सोहना मोड़ और सेक्टर- 55 समेत कई इलाकों की जल निकासी की स्थिति में सुधार आएगा। इसी के साथ बता दें कि करीब आठ वर्ष पहले इस नाले के आसपास के दुकानदारों ने इस पर कब्जा कर लिया था और इसे मिट्टी से बंद कर दिया था। इसके अलावा बाद में कुछ जगहों पर कबाड़ियों और भवन निर्माण सामग्री विक्रताओं ने कब्जा करके वहाँ पर काम शुरू कर दिया था, जिस वजह से हर साल बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है।
इस बारे में और जानकारी देते हुए FMDA के मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने बताया कि,”गौंछी ड्रेन के नवनिर्माण से हजारों स्थानीय निवासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी। योजना के पूरा होने के बाद शहर के कई इलाकों में पानी निकासी की स्थिति बेहतर होगी और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…