शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे वह सामान्य बच्चा हो या फिर Special Child। लेकिन शहर में अभी तक कोई भी स्कूल ऐसा नहीं है जो बच्चों इन Special Child को पढ़ता है। ऐसे में इन बच्चों को शिक्षा देने के लिए Haryana सरकार ने एक अनूठी पहल शुरू की है, दरअसल सरकार ने समावेशी परियोजना (IED) शुरू की है। इस परियोजना के तहत प्रदेश के 22 PM श्री स्कूलों में इन Special child को शिक्षा देने के लिए IED रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 99 लाख का टेंडर जारी किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के इन 22 PM श्री स्कूलों में से 3 PM श्री स्कूल फ़रीदाबाद के भी हैं। इन 3 स्कूलों में खंदावली, फतेहपुर तगा और NIT दो के स्कूल शामिल हैं। वैसे इस पहल के बाद से शहर के Special Child को भी पढ़ने का मौक़ा मिलेगा। इसी के साथ बता दें कि PM श्री स्कूल में बनने वाले रिसोर्स सेंटर में Special Child के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, खिलौने, मैनेजमेंट किट्स, रॉकर गेम सहित कई तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इन रिसोर्स सेंटर के लिए अलग से अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि वह बच्चो को उनकी समझ के अनुसार पढ़ा और समझा सकें।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…