
इन दिनों हरियाणा सरकार के एक फ़ैसले ने पूरी हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। दरअसल सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले तीन बड़े गानो को बैन कर दिया है। इन तीनो गानो पर 100 मिलियनसे ज़्यादा व्यूज़ थे और यह गाने प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के है।
बता दें कि हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद सिंगर मासूम शर्मा ने सरकार पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ बता दें कि इन तीन गानो में ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे, और खटोला गाना शामिल है। वैसे उनके अलावा सिंगर नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के भी एक-एक गाने को सरकार ने बैन किया है।
सरकार के इस फैसले पर मासूम शर्मा ने कहा कि,” उनके ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमें, खटोला गाने को यू-टयूब पर बैन करवा दिया है। जान-बूझकर उसे टारगेट किया जा रहा है। इन गानों पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। उनके सबसे ज्यादा हिट गानों को ही बैन करवाया गया है, उसके तो और भी सैकड़ों गाने हैं। बेशक उनको भी हटा दिया जाए, लेकिन उनके गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटाया जा रहा है। वहीं, कुछ कलाकार फॉक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं। उन पर भी रोक लगनी चाहिए।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि,”सरकार में बैठे कुछ गंदे लोग उसके कुछ गाने बैन करवाकर गुमराह कर रहे हैं। CM और IAS अधिकारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वो एक-एक गाना चेक करे। उन्होंने जो गाने बनाए हैं वह सरकार की पॉलिसी का वाइलेंस नही कर रहे, फिर भी उन्हीं के गाने टारगेट किए जा रहे हैं।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…