हरियाणा सरकार के लिए हुए एक फ़ैसले ने पूरी हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। दरअसल अभी हाल ही में सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले मासूम शर्मा के तीन बड़े गानो को बैन कर दिया है। मासूम शर्मा के गाने बैन होने के बाद का बवाल अभी शांत ही नहीं हुआ था कि सरकार ने एक और हरियाणवी सिंगर का गाना बैन कर दिया है।
बता दें कि सरकार ने अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से बैन किया है। दरअसल सरकार ने अमित सैनी के “एफिडेविट” गाने को पॉलिसी का हवाला देते हुए उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिमूव किया है। इसी के साथ बता दें कि अमित सैनी ने ”हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए” गाना अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10 महीने पहले अपलोड किया था और अब तक इस गाने पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके है।
जानकारी के लिए बता दें कि अब यह गाना यूट्यूब पर ओपन नहीं हो रहा है, अब इस गाने को ओपन करते ही वहा पर लिखा आ रहा है कि,”सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है”।
अपना गाना बैन होने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि,”अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” इस टैक्स्ट पोस्ट के साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी लगाए गए हैं।
प्रदेश के जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी ही खुशी…
हरियाणा के जो लोग बेफ़िकर होकर बिजली का उपयोग करते है यह खबर उनके लिए…
प्रदेश आए दिन प्रगति कर रहा है, अपने हर जिले में नए नए उद्योग लगा…
नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के हर मंदिर में 9 दिनों…
आज डी के आर के ग्रुप (पलवल) ने NIT - 1 में फरीदाबाद के पहले…
शहर के जिन मरीजों को गंभीर हालत में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए…