प्रदेश आए दिन प्रगति कर रहा है, अपने हर जिले में नए नए उद्योग लगा कर, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि बनाकर। सरकार हरियाणा वासियों को बेहतर सुविधा देने के साथ साथ रोजगार भी दे रही है। वैसे सरकार प्रगति की ओर एक कदम बढ़ाते हुए Haryana के झज्जर जिले के बाद अब यमुनानगर के दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई यूनिट लगाने वाली है।
वैसे इस नई यूनिट के लग जाने के बाद से यहां पर 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। क्योंकि यहाँ पर पहले से ही 300- 300 मेगावाट की 3 इकाइयां चल रही हैं। बता दें कि इस नई यूनिट को ‘मेक इन इंडिया’ के तर्ज पर स्थापित किया जाएगा, जो पूरी तरह से स्वदेशी होगा। वैसे इस परियोजना पर सरकार पूरे 6,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इसी के साथ बता दें कि इस यूनिट का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को कर सकते है। फिलहाल इसके लिए तैयारियाँ चल रही है। वैसे इस दौरे की वजह से 14 अप्रैल की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च-1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने दीनबंधु थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला फरीदाबाद से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से रखी थी। जिसके बाद साल 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस परियोजना को मंजूरी दी और 2005-2008 में इसे विकसित किया गया। हालाकि इससे पहले साल 2004 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया था, लेकिन उस दौरान यह परियोजना सिर्फ़ कागजों में ही रही।
भारत एक ऐसा देश है जहां एक साथ कई जाति धर्म के लोग रहते हैं।…
प्रदेश के जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी ही खुशी…
हरियाणा के जो लोग बेफ़िकर होकर बिजली का उपयोग करते है यह खबर उनके लिए…
नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के हर मंदिर में 9 दिनों…
आज डी के आर के ग्रुप (पलवल) ने NIT - 1 में फरीदाबाद के पहले…
शहर के जिन मरीजों को गंभीर हालत में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए…