
ईट, लकड़ी, मिट्टी आदि से बने अनोखे घरों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे अनोखे घर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। दरअसल यह घर 2 राज्यों के बॉर्डर पर बना हुआ है, इस घर के कमरे हरियाणा और आंगन राजस्थान में है।
बता दें कि यह घर हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले और राजस्थान के अलवर ज़िले की सीमा पर है, इस घर में 2 भाई रहते है। इन दोनो भाइयों में से एक भाई हरियाणा और एक भाई राजस्थान का सदस्य है। इस परिवार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अब उन्हें दो राज्यों के बीच में रहने की आदत हो गई है। उनके घर में दोनो राज्यों का बिजली कनेक्शन और राजस्थान का पानी कनेक्शन है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1960 में चौधरी टेकराम दायमा ने इस मकान में आकर बसे थे। लेकीन उनके जाने के बाद, अब उनके बेटे कृष्ण और ईश्वर दायमा अपने परिवार के साथ यहां बड़े ही प्रेम से रहते है। इसी के साथ बता दें कि ईश्वर दायमा के सारे सरकारी दस्तावेज़ राजस्थान के हैं और उनके भाई कृष्ण के सभी दस्तावेज़ हरियाणा के है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…