ईट, लकड़ी, मिट्टी आदि से बने अनोखे घरों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे अनोखे घर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। दरअसल यह घर 2 राज्यों के बॉर्डर पर बना हुआ है, इस घर के कमरे हरियाणा और आंगन राजस्थान में है।
बता दें कि यह घर हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले और राजस्थान के अलवर ज़िले की सीमा पर है, इस घर में 2 भाई रहते है। इन दोनो भाइयों में से एक भाई हरियाणा और एक भाई राजस्थान का सदस्य है। इस परिवार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अब उन्हें दो राज्यों के बीच में रहने की आदत हो गई है। उनके घर में दोनो राज्यों का बिजली कनेक्शन और राजस्थान का पानी कनेक्शन है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1960 में चौधरी टेकराम दायमा ने इस मकान में आकर बसे थे। लेकीन उनके जाने के बाद, अब उनके बेटे कृष्ण और ईश्वर दायमा अपने परिवार के साथ यहां बड़े ही प्रेम से रहते है। इसी के साथ बता दें कि ईश्वर दायमा के सारे सरकारी दस्तावेज़ राजस्थान के हैं और उनके भाई कृष्ण के सभी दस्तावेज़ हरियाणा के है।
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…
प्रदेश के जो लोग रेल से अपनी यात्रा करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी…
आज हमारे देश के नौजवान प्रगति में इतना आगे बढ़ रहें है कि, बाकी देशों…