जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की क़िल्लत ना हो इससे बचने के लिए हरियाणा के पंचकुला जिले के नगर निगम ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत निगम 15 अप्रैल से 30 जून तक एक स्पेशल जल संरक्षण अभियान चलाएगा। जिसमे पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उस व्यक्ति पर 5 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
वहीं, अगर कोई बार-बार इस नियम का उल्लघंन करेगा तो उसका पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और हर घर तक पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। इसी के साथ बता दें कि गर्मियों की शुरुआत होते ही पंचुकला के कई इलाक़ों में पानी की क़िल्लत बढ़ जाती है। जिस वजह से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। इसी वजह से निगम ने यह फैसला लिया है।
इस बारे में और जानकारी देते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. एस. नेगी ने बताया कि,”घग्गर पार के सेक्टरों में भी पानी का प्रेशर लगातार कम हो रहा है और तापमान बढ़ने के साथ समस्या और गंभीर हो सकती है। नगर निगम ने लोगों से पानी बचाने की अपील की है। शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 जारी किया है।”
प्रदेश के जो लोग सिरसा जिले में रहते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही…
अगर आप हरियाणा के रहते है और अपनी ज़मीन बेचने की सोच रहे है तो…
अभी हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) ने जेईई मेन-2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित…
प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं के लिए यह खबर बड़ी ही खुशी की है, दरअसल अब…
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…