
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके फैन्स सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। सपना आए दिन अपने फैन्स के मनोरंजन के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए नए Post डालती रहती है, ताकि वह अपने फैंस से जुड़ी रहे और उनका मनोरंजन भी होता रहे। लेकिन अभी हाल ही में सपना और उनके पति वीर साहू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी Post डाली है जिसे देख कर उनके फैन्स का दिल पसीज़ गया है।
दरअसल सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू के पेट डॉग ‘क्वीन’ ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। जिसके बाद उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की, उनकी इस Post को देखकर उनके फैंस भी काफी दु:खी हो गए हैं। बता दें कि क्वीन सपना और वीर के बेटे पोरस की दोस्त थी और उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी। वीर साहू ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्वीन को फूलों की माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि वीर साहू ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि,”क्वीन ने पोरस को चलना सिखाया, उसकी पीठ पर उसे घुमाया, और वीर के गाने ‘खलनायक’ में भी साथ दिया। सपना को तो क्वीन सबसे ज्यादा प्यारी थी।” साथ ही वीर ने लिखा कि,“जब पोरस पूछेगा कि क्वीन कहां गई, तो जवाब देना मुश्किल होगा। वह 11 साल की थी, रानी थी, और रानी की तरह ही रही।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…