
अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। जिस वजह से लू का क़हर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी इस दिक्कत को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
साथ ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को भी कहा है।बता दें कि शिक्षा निदेशलय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी सूरत में विद्यार्थियों को धूप में ना बैठाया जाए और ना ही कोई कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे आयोजित कराया जाए।
साथ ही पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई जाए और स्कूल में एक दिन में कम से कम तीन बार पानी पीने की याद दिलाने के लिए घंटी बजाई जाए।इसके अलावा स्कूलों की खिड़कियों को एल्युमिनियम फॉइल, गत्ता या पर्दों से ढका जाए, ताकि गर्मा हवा कक्षा में ना आ सके।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…