पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता बढ़ा दी है। अब इसी कड़ी में सरकार 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है। भारत सरकार के आदेश के बाद से प्रदेश सरकार ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है, क्योंकि हरियाणा के 11 जिलों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी।
बता दें कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर और पंचकुला समेत प्रदेश के 11 जिलों को इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इन सभी जिलों में सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट करके मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी गई है।साथ ही गुरुग्राम में ड्रिल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इसी के साथ बता दें कि इस मॉक ड्रिल के दौरान रात के समय सायरन बजाए जाएंगे और बिजली बंद करके ब्लैकआउट किया जाएगा। वैसे यह अभ्यास युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिकों को जागरूक करने और सतर्क रहने की ट्रेनिंग के रूप में किया जाएगा। वही अलग-अलग स्थानों पर अभ्यास का समय अलग हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार देशभर में इस स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…