
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है, जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद जिले की भारत कॉलोनी की रहने वाली बेटी ज्योति ने परचम लहराया है। दरअसल ज्योति ने 12वीं की परीक्षा में 95.6% अंक हासिल किए हैं। वैसे उन्होंने परीक्षा में इतने अच्छे अंक हासिल करके पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
बता दें कि उन्होंने इतने अच्छे अंक हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है, वह रोज़ाना 2 ऑटो बदलकर सेक्टर 15 स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अजरौंदा) जाती थी और वहां से वापस घर लौटने पर 1 घंटे का आराम करके फिर देर रात तक पढ़ाई करती थी। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के खुद से ही पढ़ाई की और यह सफलता हासिल की है।
जानकारी के लिए बता दें कि ज्योति ने अकाउंट में 100 में से 100, इंग्लिश में 98, बिजनेस स्टडीज में 97, IT में 97 और मैथ्स में 86 मार्क्स हासिल किए हैं। वैसे ज्योति भविष्य में CA बनना चाहती है और YMCA यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहती है।
ज्योति की इस सफलता पर उनके स्कूल की प्रिंसिपल पूनम तनेजा ने कहा कि,”ज्योति जैसी बेटियों से ही समाज में बदलाव आता है।इस बच्ची ने बिना किसी अन्य सहायता के यह सफलता हासिल की है।यह समाज में सचमुच प्रेरणा स्रोत है।”
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…