
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मरीजों की रोजाना अतह भीड़ देखने को मिलती है। लोग यहां दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं परंतु कई बार बिना इलाज कराए ही वापस जाना पड़ता है। परंतु बीते तीन दिनों से अस्पताल बंद होने के कारण लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई। अस्पताल खुलने के बाद से दो तीन गुना ज्यादा लोग दिखाई पड़े।
बता दें 15, 16 तथा 17 अगस्त को ओपीडी बंद थी। जिसके बाद सीधा सोमवार को अस्पताल खुलने पर भीड़ काफी बढ़ गई। अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ हर विभाग में देखने को मिली। चाहे वह दवाई की लाइन हो या फिर डॉक्टर से परामर्श लेने की लाइन सभी में खचाखच भीड़ भरी हुई थी।
वही एक्स-रे कराने आए मरीजों को और भी ज्यादा समस्या हो रही थी दरअसल अस्पताल परिसर में एक्सरे के लिए तीन मशीन हैं जिसमें केवल एक मशीन ही काम कर रही है बाकी दो मशीन खराब है। लोगों को काफी समय इंतजार करना होता है जिसके बाद भी कई बार लोगों को यह सुनना पड़ता है की यहां पर आज एक्स-रे नहीं होगा। इसके बाद से लोगों को बिना एक्सरे कराए ही वापस लौटना पड़ता है।
अस्पताल परिसर में कई ऐसी समस्याएं हैं जो रोजाना लोगों को झेलनी पड़ती हैं जिसमें दवाई की कमी, मशीनों की कमी तथा अस्पताल परिसर की जर्जर हालत प्रमुख हैं।
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…