
हरियाणा में जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें सरकार द्वारा स्लीप रोड का निर्माण किया जा रहा है वहीं रोड़ बनने के साथ साथ यहां स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाएगा। यह स्लीप रोड करीब 12.41 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह ने बताया कि करोड़ों रूपयों का विकास कार्य हिसार जिले में शुरू किया जाएगा। जहां क्लॉथ मार्केट के पास तुलसी चौक टी जंक्शन पर 76.93 लाख रुपए की लागत से स्लिप रोड बनाया जाएगा।
इसी तरह ऑटो मार्केट टी जंक्शन के नजदीक 174.30 laakh रुपए की लागत से स्लिप रोड बनेगा, इसके अलावा डाबड़ा चौक जंक्शन की स्लिप रोड बनाने के लिए 94.78 लाख रुपए तथा लघु सचिवालय के पास हिसार राजगढ़ रोड पर 385. 81 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
वहीं इसके अलावा 509.21 लाख की लागत से हिसार राजगढ़ रोड और दक्षिण बाईपास के पास में बालसमंद सब ब्रांच पर RCC बॉक्स टाइप पुल सहित स्लिप रोड बनेगा । यह सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
इस स्लीप रोड के बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबा जाम कम हो जाएगा । इसके अलावा लोग समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा इस रोड के बन जाने से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…