
हरियाणा में अब विकास की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कई गांवों की एक बड़े सेक्टर में तब्दील करने की योजना बनाई जा रही है। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा गांवो को खूबसूरत शहर में बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए गांव की जमीनों की सरकार खरीदेगी और फिर इस पर यह शहर बसाने का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे की 2021 मास्टर प्लान के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा फरीदाबाद और पलवल के बीच इन 18 गांव पर 12 नए सेक्टर और एक टाउनशिप को बसाया जाएगा। इस कार्य से फरीदाबाद की खूबसूरती बढ़ेगी वहीं एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेस- वे तक का लाभ यहां के लोग उठा सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें की प्रशासन इस 4500 एकड़ जमीन पर रेजिडेंशियल सेक्टर के अलावा इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बढ़ाने जा रही है। फरीदाबाद में होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव इन 18 गांव के लिए वरदान साबित होगा। इन 18 गांव में सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू की जमीन, खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा व तिगांव शामिल हैं। इसके अलावा जो 12 सेक्टर यहां बसाए जाएंगे उनमें सेक्टर 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं ।
जानकारी के मुताबिक किसानों से लिए जा रहे जमीन के लिए सरकार की ओर से बेहतरीन मुआवजा दिया जाएगा । इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। प्रदेश सरकार ने कहा है कि यह प्रक्रिया मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर बनाया है । किसानों की सहमति के बिना कोई भी जमीन नहीं ली जाएगी और जो किसान अपनी जमीन देना चाहते हैं वह ई – भूमि पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
योजना में शामिल जमीनों को सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल टाउनशिप में आने वाले खसरा नंबरों की सूची एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी की वेबसाइट पर डाल दी गई है यहां से किसान वह सूची देख सकते हैं जिसमें जमीन इस योजना के अंतर्गत आती हैं।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…