
फरीदाबाद में बाढ़ ने कई गांव में कोहराम मचाया हुआ है इसके बाद से जलस्तर का तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया परंतु अब धीरे-धीरे जलस्तर सामान्य होता नजर आ रहा है। लोगों के घरों से पानी निकल तो रहा है परंतु लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है ।
दरअसल पानी घरों के अंदर 5 फीट से अधिक भर चुका था जिसके कारण घर का सारा सामान फर्नीचर इत्यादि खराब हो चुका है जिससे लोग बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। काफी समय से पानी में डूबे रहने के कारण व ऊपर से भारी वर्षा के कारण घरों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है । जिसके चलते घरों में मोटी दरारें देखी गई हैं।
वहीं प्रशासन द्वारा भी लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा भी दिया जा रहा है। बता दें सरकार ने फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों को ई पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा था जिससे कई किसानों ने ई पोर्टल पर आवेदन किया।
वही बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भी सरकार ने मुआवजे देने की बात रखी जिसमें पीड़ित लोगों के शरीर से लेकर के घर मकान की क्षति पूर्ति के लिए मुआवजा देने की बात कही है तथा आवेदन के लिए भी लोगों से कहा है।
इसके अलावा बाढ़ की परेशानी तो खत्म हो रही है परंतु बाढ़ से जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिससे कई बीमारियां होने का खतरा भी बना हुआ है। फरीदाबाद के करीब 27 गांव बाढ़ की चपेट में आए थे जिसमें से 14 गांव खतरे की श्रेणी में थे परंतु अब जल का स्तर धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…