
फरीदाबाद में कई कॉलोनी तथा सेक्टरों में टूटी हुई सड़कों को लेकर हजारों लोगों की शिकायत प्रशासन के पास पहुंच चुकी है परंतु प्रशासन की ओर से उन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। सड़कों की जर्जर हालत को लेकर के लोगों में दुर्घटना का डर बना हुआ है।
डबुआ कॉलोनी के पास त्यागी मार्केट में भी सड़कों का यही हाल है जहां राहगीरों के साथ-साथ वहां के स्थानीय निवासी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों द्वारा की जा रही शिकायत के बावजूद प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ।
सड़कों की हालत और भी ज्यादा बुरी होती जा रही है। वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात में त्यागी मार्केट का और भी ज्यादा बुरा हाल हो जाता है, सड़कों में हजारों गड्ढे हैं परंतु बरसात के बाद ये गड्ढे भी दिखना बंद हो जाते हैं, जिसके कारण राहगीरों व स्थानीय निवासियों के लिए एक अलग चुनौती बन जाती है ।
वहीं दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क खतरनाक बन जाती है। इसके अलावा त्यागी मार्केट में व्यापारियों को सड़क की इस जर्जर हालत के कारण और भी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। जर्जर हालत के कारण लोग इन सड़कों पर नहीं आते जिसके कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। लोग प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि इस सड़क को ठीक किया जाए अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…