
फरीदाबाद में जलभराव से हजारों लोग परेशान हैं, कहीं पानी घरों में घुस रहा है तो कहीं सीवर का पानी घरों के आगे जमा हो जाता है। महीनों तक यह पानी ऐसे ही जमा रहता है इससे खतरनाक बीमारियों का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है। ठीक इसी प्रकार फरीदाबाद रेलवे रोड पर जलभराव के कारण लोग परेशान हैं।
बता दें कि रेलवे से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों बुरी हालत में है। रेलवे रोड पर सीवर ओवरफ्लो की वजह से सड़क के दोनों किनारों पर पानी जमा हो गया है। लगातार गंदा पानी बहने और कीचड़ जमने से यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बारिश के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। गीला कीचड़ सड़क पर फैल जाता है, जिससे न केवल राहगीरों को दिक्कत होती है, बल्कि आसपास बदबू और गंदगी का माहौल भी बन जाता है। गीता आश्रम के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि मंदिर के मुख्य द्वार के सामने हमेशा गंदगी फैली रहती है, जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में 18 इंच की सीवर पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन इसके बावजूद पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी सफाईकर्मी या नगर निगम का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आता। गंदा पानी, कीचड़ और दुर्गंध से जूझते लोग अब खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…