
फरीदाबाद मैं कई जगहों पर खराब सड़के हैं जिनका समाधान करना बेहद आवश्यक है। वही फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस परियोजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र में लगभग 2.30 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की गई। ग्रामीणों को अब जल्द ही बेहतर सड़कों और सुगम यातायात की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि सरूरपुर में गली और सड़क निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरूरपुर से सोहना रोड तक 1.80 करोड़ रुपये की लागत से आरएमसी सड़क का निर्माण भी प्रारंभ हो गया है। यह सड़क 18 फुट चौड़ी होगी और दोनों ओर 3.3 फुट चौड़ी इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी, जिससे कुल चौड़ाई 24 फुट तक होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हो,” उन्होंने कहा।
इस दौरान विधायक सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र आज विकास की उस राह पर है जिसकी कभी सिर्फ कल्पना की जाती थी। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद में जिस रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं, वह पूरे प्रदेश में मिसाल हैं।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…