
फरीदाबाद में मंगलवार सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर मोहना अंडरपास की हकीकत सामने ला दी। हीरापुर से मोहना की ओर जाने वाली पीडब्ल्यूडी रोड पर बना यह अंडरपास जलभराव की वजह से पूरी तरह ठप हो गया, जिससे सैकड़ों वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हर बारिश के साथ जलनिकासी की बदहाली उजागर होती है, लेकिन इस बार भी हालात पहले जैसे ही रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है हर साल बारिश के मौसम में अंडरपास पानी से लबालब भर जाता है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है।
यह अंडरपास हरियाणा के कई गांवों को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है। ऐसे में इसका बार-बार ठप हो जाना न सिर्फ लोगों की आवाजाही को प्रभावित करता है, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अंडरपास में जलनिकासी की कोई व्यवस्थित व्यवस्था नहीं है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को खासतौर पर दिक्कत होती है। मंगलवार को कई बाइकें पानी में बंद हो गईं और लोगों को उन्हें धक्का लगाकर बाहर निकालना पड़ा। कुछ बाइक सवार फिसल कर गिर भी गए, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आईं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की इस recurring समस्या को स्थायी रूप से हल किया जाए, ताकि हर बार बारिश एक आफत बनकर न आए।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…