Categories: GovernmentSpecial

हरियाणा के इस जिले में चलेगी देश की पहली वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की होगी शुरुआत

हरियाणा में गन्नौर के पांची गुजरान गांव में स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (DICT) में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय भाजपा नेता और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, “अब वह दिन दूर नहीं जब भारत हवाई ईंधन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी होगा। लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक ईंधन की दिशा में तेजी से काम कर रही है।”



उन्होंने यह भी बताया कि देश में 50 लाख टन पराली को बायोफ्यूल में बदला जा रहा है। पराली से ईंधन और सड़क निर्माण के प्रयोगों का उदाहरण देते हुए गडकरी ने कहा कि नागपुर और जबलपुर में पराली से सड़कें बनाई जा रही हैं। “मैं खुद किसान हूं और अब किसान ही देश का ईंधनदाता बनेगा,” उन्होंने कहा।



गडकरी ने किसानों से पराली जलाने की बजाय उसका उपयोग इंधन निर्माण में करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मक्का से इथेनॉल बनाने की प्रक्रिया से न केवल पर्यावरण को लाभ हो रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। “दोनों राज्यों के किसानों को 45 हजार करोड़ रुपये की आमदनी इसी पहल से हुई है,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने यह भी बताया कि वे खुद एक बायो-इथेनॉल से चलने वाले वाहन से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे हैं, और अब कृषि उपकरणों के लिए भी फ्लेक्सी इंजन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैटरियों की कीमत में 50 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना अब अधिक व्यावहारिक हो गया है।

प्रोजेक्ट की खास बातें:

350 से अधिक डीज़ल चालित वाणिज्यिक वाहन DICT परिसर में कार्यरत हैं।

पहले चरण में 25 इलेक्ट्रिक ट्रक आ चुके हैं, कुल 75 ट्रक शामिल किए जाएंगे।

प्रोजेक्ट में “एनर्जी इन मोशन” और “रविंद्रा एनर्जी लिमिटेड” की 50-50% हिस्सेदारी है।

इसमें साझेदार है चीन की जानी-मानी कंपनी Beiqi FOTON Motor, जिसने 2024 में 6 लाख से अधिक व्यवसायिक वाहन बेचे थे।

इलेक्ट्रिक ट्रकों की क्षमता डीज़ल वाहनों के समकक्ष है, लेकिन संचालन लागत बेहद कम है। साथ ही ये NGT टैक्स से मुक्त हैं और दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रदूषण-नियंत्रित क्षेत्रों में इनका प्रवेश सुगम होगा। इस पहल को भारत में स्वच्छ ऊर्जा और हरित परिवहन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

Pehchan Media

Recent Posts

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

59 minutes ago

फरीदाबाद के इस बस डिपो का प्रशिक्षण कार्यालय जर्जर, मरम्मत न होने से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ीं

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…

1 day ago

फरीदाबाद के इस रेलवे अंडरपास का होगा पुनर्निर्माण जल्द, एचएसवीपी ने तैयार की विस्तृत सुधार योजना

फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…

1 day ago

फरीदाबाद में आवारा कुत्तों पर सख्त कार्रवाई शुरू, निगम जिलेभर में एबीसी व एंटी-रेबीज अभियान लागू करेगा

फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…

1 day ago

फरीदाबाद के इस क्षेत्र में बस सेवा बंद, कई अन्य क्षेत्रों में आवागमन संकट गहराया

ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…

1 day ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर की बदहाल व्यवस्था से परेशान लोग, पानी की किल्लत और गंदगी पर उठी आवाज

फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…

1 day ago