जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत : विद्या ऐसा धन है जो आपसे कोई चुरा नहीं सकता | बहुत से लोग विद्या ग्रहण तो करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण उनके सपने पूरे नहीं हो पाते | महामारी कोरोना ने बहुत से लोगों की नौकरी छुड़वा दी है | इसको देखते हुए जेसी बोस वाईएमसीए ने अपने विद्यार्थियों के लिए एक सहारनीय कदम उठाया है | वाईएमसीए ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए जल्द ही एक नीति लाने की घोषणा की है | वहीं वर्तमान सेमेस्टर की फीस का भुगतान दो किस्तों में करने की अनुमति देकर बड़ी राहत दी है |
वाईएमसीए शुरू से ही सामाजिक कार्यों में जुटा रहा है | कोरोना काल में यूनिवर्सिटी का हॉस्टल परिसर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था | कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कोरोना महामारी के बीच विद्यार्थियों और उनके परिजनों को हो रही कठिनाइयों को समझता है | ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए हरसंभव उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है |
बीमारी और समस्या किसी को बता कर नहीं आती | यूनिवर्सिटी की इस पहल को सभी कॉलेजों को भी अपनाना चाहिए | सेमेस्टर फीस का भुगतान दो किस्तों में करने के प्रावधान से विद्यार्थियों को हो रही वित्तीय कठिनाइयों से बड़ी राहत मिलेगी | अब विद्यार्थियों को 17 अगस्त, 2020 तक पूरी फीस की जगह केवल 50 प्रतिशत सेमेस्टर फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, एक ही किस्त में पूरी सेमेस्टर फीस देने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी अलग से विकल्प होगा |
यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है | विश्वविद्यालय द्वारा बिना विलंब सेमेस्टर फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2020 निर्धारित की गई है | कुलपति ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंटरनेट सुविधा के लिए सेमेस्टर फीस से 447 रुपये माफ करने की भी घोषणा की है, और यह लागू हो चुकी है |
माहमारी का यह दौर सभी के लिए सबब बना हुआ है | लेकिन जनता को महामारी का डर अब दिखाई नहीं देता | कुलपति ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उनकी वित्तीय आर्थिक स्थिति एवं परिस्थितियों के अनुसार 20 से 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस में राहत देने का प्रावधान किया जाएगा |
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…