फरीदाबाद :- सेक्टर 16 में स्थित नेहरू कॉलेज में ncc नेवल के रजिस्ट्रशन न होने के मामले मे प्रिंसिपल की तरफ से कमिटी का गठन किया गया। कमिटी पुरे मामले की जांच करेगी कि किस वजह से रजिस्ट्रशन पर रोक लगी है।
बता दे की ncc नेवल कमांडिंग ऑफिसर कमिटी की और से नेहरू कॉलेज में ncc की वेकन्सी को सस्पेंड करने के लिए हेडक्वार्टर को पत्र लिखा है। साथ ही हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी इसकी सुचना भेजी है। पत्र में उन्होंने कॉलेज की तरफ से नेगेटिव अप्प्रोच लगाने का आरोप लगाया है।
ncc एक ऐसा माध्यम है जिससे देश की सेवा करने का मौका मिलता है। यहां प्रशासन व प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है। और साथ ही नसीसी कैंप में सेहत और सुरक्षा के इंतजाम तो है ही कैंडिडेट को स्वच्छता, नशा से दूर रहने, अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करने सहित आदर्श नागरिक बनने के सैद्धांतिक विचार भी सिखाए जाते है । ncc की ट्रेनिंग थोड़ी मुश्किल जरूर मानी जाती है परन्तु इसके कई लाभ होते है। बता दे की ncc के तीन प्रकार के सर्टिफिकेट होते है और सबको प्राप्त करने की अलग अलग ट्रेनिंग भी होती है। इस प्रकार की ट्रेनिंग लगभग हर सरकारी कॉलेज में करवाई जाती है।
नेहरू कॉलेज में भी इस प्रकार की ट्रैंनिंग बच्चो को दी जाती है। लेकिन ncc नेवल कमांडिंग ऑफिसर की और से कॉलेज में ncc की वेकन्सी को लेकर लगाए गए आरोपों से पता चलता है कि नेहरू कॉलेज की और से ncc को लेकर लापरवाई वर्ती जा रही है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते बच्चों को ncc में रेजिस्ट्रशन करने काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
वही नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल ओपी रावत का कहना है की इस समस्या से समबद्धित कॉलेज में कमिटी गठित क्र दी गयी है ताकि बच्चो को ncc के रेजिस्ट्रशन या ncc से जुडी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और साथ ही नेहरू कॉलेज के ncc इंचार्ज विमल प्रकाश का कहना है की पत्र में लगाए गए आरोप सही नहीं है। मेडिकल लीव पर होने के कारण वह ncc की मीटिंग में नहीं पहुँच पाए।
Written By – Pooja
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…