
दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। भीड़भाड़ के इस मौसम में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के दौरान स्टेशन पर सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और फुटओवर ब्रिज जैसे अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन में प्रवेश करने वालों की जांच सघन कर दी गई है। मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर जैसे उपकरणों की मदद से यात्रियों और उनके सामान की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
एसएचओ राजपाल ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जीआरपी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी यात्री त्योहारों के इस खास समय में सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…