
फरीदाबाद के एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब दवा लेने में पहले जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए अस्पताल प्रशासन ने सुबह जल्दी दवा वितरण की सुविधा शुरू की है। अब मरीज सुबह 7:30 बजे से ही दवा ले सकेंगे, जिससे उन्हें समय पर अपने कार्यस्थल पहुंचने में आसानी होगी।
इसके लिए पुरुष और महिला दोनों सेक्शनों में एक-एक अतिरिक्त दवा काउंटर की व्यवस्था की गई है, जो दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। जिन मरीजों को किसी कारणवश उसी दिन दवा नहीं मिल पाती, वे अगली सुबह टोकन सिस्टम के माध्यम से अपनी दवा प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, अस्पताल में पहले से लागू टोकन प्रणाली भी धीरे-धीरे मरीजों को राहत दे रही है। हालांकि अभी भी टोकन लेने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है, लेकिन लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ती। रोज़ाना अस्पताल में 3,000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में इस प्रणाली से भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।
डीन डॉ. चव्हाण कालिदास दत्तात्रेय ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में टोकन वितरण प्रक्रिया को और तेज करने के लिए अतिरिक्त मशीनें लगाई जाएंगी। इससे मरीजों को जल्दी टोकन मिलने लगेगा और ओपीडी कार्ड व दवा वितरण की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त, सुबह 9 बजे से पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए दो-दो दवा काउंटर खोले जाते हैं, जो शाम 4 से 5 बजे तक खुले रहते हैं। वरिष्ठ नागरिकों और ट्रिपल ए श्रेणी के मरीजों के लिए विशेष दवा काउंटर भी सुबह 9 बजे से चालू हो जाते हैं।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…