फरीदाबाद में नगर निगम की सात मंजिला नई इमारत को मिलेगी रफ्तार,  प्रशासनिक पारदर्शिता की ओर बढ़ा कदम

फरीदाबाद में शहर के प्रशासनिक ढांचे को और सुदृढ़ तथा पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सेक्टर-12 स्थित नगर निगम कार्यालय की सात मंजिला इमारत का निर्माण कार्य, जो लंबे समय से ठप पड़ा था, अब एक बार फिर तेजी पकड़ने जा रहा है।

नगर निगम ने फैसला लिया है कि अधूरे भवन का शेष निर्माण कार्य अब वह स्वयं पूरा करेगा। यह परियोजना मूल रूप से निगम की ही योजना के तहत दो मंजिला इमारत के रूप में शुरू की गई थी, जिसके लिए करीब 42 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था।

बाद में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने इस प्रोजेक्ट को अपने अधीन लेने का प्रस्ताव दिया और इसे सात मंजिला भवन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई। उस समय परियोजना की कुल लागत 72 करोड़ रुपये आंकी गई थी। हालांकि, अब निगम ने निर्णय लिया है कि आगे का कार्य वह अपने स्तर पर पूरा करेगा।



नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल भवन की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसमें अब तक हुए निर्माण, अधूरे हिस्सों और गुणवत्ता की जांच शामिल है। इस आकलन के बाद शेष कार्य की नई लागत तय की जाएगी। निर्माण की जिम्मेदारी निगम के इंजीनियरिंग विंग की निगरानी में होगी, जिसके बाद कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नगर निगम कार्यालय की यह सात मंजिला इमारत शहर के प्रशासनिक ढांचे को नई दिशा देगी। इसे एक स्मार्ट और ऊर्जा-सक्षम भवन के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें दो बेसमेंट में लगभग 500 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। इससे कर्मचारियों और नागरिकों दोनों को पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी।

भवन में वर्षा जल संचयन प्रणाली, सौर ऊर्जा संयंत्र और फायर अलार्म सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि यह नई बिल्डिंग आने वाले वर्षों में फरीदाबाद की प्रशासनिक पहचान बनेगी और शहर को स्मार्ट सिटी मॉडल की दिशा में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Pehchan Media

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

19 hours ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

19 hours ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

20 hours ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

20 hours ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

20 hours ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 day ago