चाहे राज्य हो या फिर केंद्र हर जगह भाजपा नेताओं ने अपनी सत्ता की कुर्सी बेशुमार बरकरार रखी है। इतना ही नहीं यह नेता आमजन के बीच अपनी अच्छी छवि को बनाए रखने के लिए अपने जीवन की बाजी भी बेशुमार खेल जाते हैं।
हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के ऐसे दो नेताओं की जिन्होंने अपने जिले की हरियाली को बरकरार रखने के लिए जगह जगह पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
जिनमें बल्लभगढ़ के विधायक और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के केंद्रीय सांसद मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शामिल है। मालूम हो कि दोनों ही नेता भाजपा पार्टी से हैं। दोनों ही नेताओं द्वारा फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें परिवहन मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 62 में पीपल का पौधा लगाया तो वही आज पेड़ जन जीवन का आधार है यह मूल मंत्र बताते हुए कृष्णपाल गुर्जर द्वारा सेक्टर 31 के दीनदयाल उपाध्याय टाउन पार्क इनडोर स्टेडियम में पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण करना अच्छी बात है। जीवन जीना है तो पौधारोपण करना भी बहुत जरूरी है इसलिए आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर पौधारोपण कर नेताओं द्वारा पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण के बारे में लंबे लंबे भाषण दिए जाते हैं।
लेकिन जरा गौर से आप इन तस्वीरों को देखिए जहां एक तरफ नेता शुद्ध वातावरण के लिए और हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधारोपण कर रहे हैं वहीं इस छवि में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि यहां सोशल डिस्टेंस का नामोनिशान तक गायब है।
आपको बताते चलें कि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन कर एक जगह भीड़भड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए कई नए नए नियम पारित किए थे जिन्हें खुद इन नेताओं ने अमल में लाने के लिए जनता से अपील की थी। वहीं दूसरी और अभिनेता पौधारोपण कर आमजन के बीच संपर्क साधने और अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए खुद अन्य नियमों का मजाक बना रहे हैं।
ऐसे में नेताओं को सोचना चाहिए कि क्या उनके जीवन से बढ़कर पौधारोपण हो सकता है भले ही पौधे से मिलने वाली ऑक्सीजन जीवन जीने के लिए आवश्यक है। लेकिन जो दौर इस वक्त चल रहा है उससे बचने के लिए और कोरोनावायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र फार्मूला है।
यह बात आप ने भाजपा नेताओं के मुंह से कई बार सुनी होगी लेकिन आप इन तस्वीरों में खुद दे सकते हैं कि इस फार्मूले का भाजपा नेताओं द्वारा जुमला बनाया जा रहा है। अगर नेता ही पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को दरकिनार रखेंगे तो ऐसे में आमजन को सही रहा कौन दिखाएगा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…