
कुरुक्षेत्र में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही रिंग रोड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना सहित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
हरियाणा निवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में कुरुक्षेत्र में आयोजित एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि गीता की जन्मभूमि कुरुक्षेत्र को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। आज वह संकल्प साकार होता दिख रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुरुक्षेत्र में न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं। धर्मनगरी को और भव्य व आकर्षक स्वरूप देने के लिए कई विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी है। ज्योतिसर क्षेत्र में महाभारतकालीन घटनाओं पर आधारित ‘अनुभव केंद्र’ लगभग तैयार है, जिसे जल्द जनता के लिए खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विदेश मंत्रालय विशेष भूमिका निभा रहा है। मंत्रालय की ओर से 24 देशों को आमंत्रण भेजे जा चुके हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ‘कृष्णा सर्किट’ योजना पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र अब केवल तीर्थ स्थल नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस परियोजना के तहत पिंजौर गार्डन के जीर्णोद्धार और टिक्कर ताल के सौंदर्यीकरण पर भी काम चल रहा है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…