प्रदेश में पहली बार जनता से रूबरू हुए हरियाणा के सीएम फरीदाबाद के प्रियंका ने सीधे बताइ अपनी शिकायत : – एक ईमानदार और सेवाभाव नेता की पहचान तब होती है जब वह अपनी जनता की सेवा भाव में निस्वार्थ कार्यरत रहता है।
कई बार नेता से संवाद करने के लिए आमजन को घंटों इंतजार करना पड़ता है, और इंतजार करने के बाद भी आमजन नेताओं से सीधे संवाद ना करके उनके द्वारा चुनिंदा अधिकारियों से बात करते हैं। इससे आमजन की जो बात होती है वह हमारे नेताओं तक पहुंच नहीं पाती।
लेकिन हरियाणा में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पोर्टल पर आम आदमी से सीधा संवाद करने का अवसर मिला।
करनाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने यह सचिवालय प्रणाली के तहत प्रदेश के 15 लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की सुध ली और साथ ही साथ में यह भी यकीन दिलाया कि उनकी शिकायत पर जल्दी कार्य करते हुए उक्त शिकायत से उनको निजात दी जाएगी।
जिसके तहत फरीदाबाद की प्रियंका ने अपने बिजली बिल को लेकर अपनी शिकायत के बारे में मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा कि आप अपने सभी दस्तावेज हमारे पास भेजें और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई गलती पाई जाती है तो उसे सुधारा जाएगा। सिरसा के राज कुमार ने अपने गांव के गंदे तालाब से संबंधित शिकायत पर हरियाणा के सीएम को बताया कि अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों को आपने अपनी समस्या के बारे में लिखा है, वे इसका प्रमाण तत्काल भेजें, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह पहला मौका है जब आम आदमी भी अपनी समस्याएं सीधे आपको बता रहा है। देश के किसी भी राज्य में ऐसा नहीं होगा।
अंबाला जिले के बुढ़नपुर के देवेंद्र ने गांव के पेयजल में गले की अधिक मात्रा के बारे में मुख्यमंत्री को बताया और कहा कि उन्होंने आधार केंद्र के लिए आवेदन किया है, लेकिन आज तक उन्हें यह केंद्र नहीं मिला है। यदि यह केंद्र मिल जाता है तो फिर आसपास के 12 गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने देवेंद्र को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके गांव के पानी की जांच कराई जाएगी, अगर पानी खराब पाया गया तो उन्हें पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आधार केंद्र मिलने में देरी हुई है, जल्द ही अगर वह अपनी योग्यता पूरी करते हैं तो उन्हें आधार सेंटर मिल जाएगा। इसके अलावा करनाल के पंकज काम्बोज ने मुख्यमंत्री से एसएससी क्लर्क के पद के रिजल्ट के बारे में पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भर्ती पूरी हो जाएगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेणु बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसके भौरिया भी मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…