
फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा हाल नजर आ रहा है। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कोई निर्धारित और सुरक्षित मार्ग न होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सीधे रेलवे ट्रैक से गुजरकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने को मजबूर हैं। जल्दबाज़ी और नजदीकी रास्ता चुनने की आदत यह जोखिम और बढ़ा रही है।
स्थानीय लोगों और स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि कई बार यात्रियों को ट्रैक पार करने के खतरे के बारे में समझाया गया, लेकिन वे चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से सुरक्षित वैकल्पिक रास्ते के निर्माण पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कुछ यात्री स्टेशन परिसर से सटे पुल के सहारे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, जो बाटा पुल से जुड़ा है। इस दौरान ऑटो चालक भी यात्रियों को उतारने के लिए पुल के बीच में ही वाहन रोक देते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। यह स्थिति न केवल रेल यातायात में बाधा डालती है, बल्कि किसी भी समय गंभीर हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
यात्री शिवकुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर रेलवे विभाग को पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उधर, जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है और विभाग की ओर से जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से आग्रह किया है कि प्लेटफ़ॉर्म तक सुरक्षित पहुंच का स्थायी समाधान जल्द से जल्द तैयार किया जाए, ताकि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने के लिए मजबूर न हों।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…