
फरीदाबाद में सुबह-शाम की ठंड अब महसूस होने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई, जबकि प्रदूषण के असर से दोपहर तक आसमान धुंधला बना रहा। तापमान में लगातार गिरावट और हवा की क्वालिटी बिगड़ने से लोगों की सेहत पर असर पड़ने लगा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में रहा। एनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया, जो पूरे शहर में सबसे अधिक था।
सेक्टर-11 में 263, बल्लभगढ़ में 229 और सेक्टर-30 में 213 का स्तर रिकॉर्ड किया गया। सेक्टर-16ए की मॉनिटरिंग मशीन खराब होने के कारण वहां का डेटा उपलब्ध नहीं हो सका।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी बनी रहेगी। इस दौरान उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में मामूली स्थिरता रहेगी, लेकिन रात की ठंड और बढ़ सकती है। अनुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती ठंड, धीमी हवा और धूलकणों के जमीन के पास ठहरने से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि सुबह और शाम के समय धुंध व स्मॉग की परत और ज्यादा घनी दिखाई दे रही है। ठंडी हवाओं से वायु प्रवाह कम हो जाता है, जिससे प्रदूषक ऊपर उठने के बजाय नीचे ही जमने लगते हैं और हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जाती है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…