
फरीदाबाद में प्रदूषण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और लोगों को इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार सुबह शहर की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ऊपर दर्ज किया गया। दोपहर में हल्की हवा चलने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन हवा की गुणवत्ता फिर भी खराब श्रेणी से बाहर नहीं निकल सकी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 266 तक पहुंच गया था, जबकि फरीदाबाद का एक्यूआई 212 दर्ज हुआ। पिछले एक सप्ताह में शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण स्तर लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है।
सुबह और देर शाम हवा की गति कम होते ही वातावरण में प्रदूषित कण तेजी से बढ़ जाते हैं, जिससे एक्यूआई में अचानक उछाल आता है। शनिवार सुबह भी कम तापमान और धीमी हवा के कारण स्थिति बदतर रही, हालांकि दोपहर में करीब छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने पर सूचकांक में हल्की गिरावट दिखाई दी।
प्रदूषित हवा का असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिख रहा है। शहरभर से आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द और थकान की शिकायतें बढ़ने लगी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे खतरनाक स्तर बताते हुए लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।
अस्पतालों में भी इसका असर स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सामान्य व श्वास रोग ओपीडी में मरीजों की संख्या पिछले एक महीने में लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गई है। निजी अस्पतालों में भी यही स्थिति बनी हुई है।
सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो एशिया अस्पताल की न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा शर्मा के अनुसार प्रदूषण बढ़ने के साथ तनाव, चिड़चिड़ापन और सिरदर्द जैसे मामले तेज़ी से बढ़े हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सुबह व शाम के समय बाहर निकलने से बचें, आवश्यकता पड़ने पर मास्क जरूर पहनें और धूप निकलने के बाद ही बाहरी गतिविधियां करें। साथ ही पुराने मरीजों को दवाएं समय पर लेने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…