कई दिनों से फरीदाबाद में कोरोनावायरस मरीजों स्वस्थय होने की खुशी शनिवार देर शाम उस समय चिंता में तब्दील हो गई , जब 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीजो के आने का मामला सामने आया है यह कही ना कही फरीदाबाद के लिये अशुभ समाचार हैं ।
शनिवार को फरीदबााद में 9 लोग Coronavirus (Covid-19) पॉजिटिव आए हैं। इनमें 6 लोग तबलीगी जमात के संपर्क वाले हैं। इसके अलावा सेक्टर 28, ग्रीनफील्ड कॉलोनी और सेक्टर 19 से भी एक-एक पॉजिटिव केस आया है। इन सभी के कुछ दिनों पहले सैंपल लिए गए थे, जो अब पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले दिनों निजामुद्दीन के मरकज से लौटे जामतियों की वजह से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के सिलसिला शुरू हुआ था।
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
इनके बारे में उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल होकर आई बानू नामक महिला को कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क के जरिये ट्रेस किया गया था।
उसे मेवात स्थित नलहड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था।महिला का चार अप्रैल को सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।
पांच अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई, लेकिन वहां दाखिल करवाने के 13 दिनों में वह पूरी तरह से ठीक हो गई।गत 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाई गई है।जिस पर उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन अल्फला अस्पताल में उसे 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है।
डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 1298 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 747 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।शेष 551 लोग अंडर सर्विलांस हैं।कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1265 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 1314 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 1129 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 152 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 33 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 15 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 18 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…