
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य कॉलोनियों में सार्वजनिक बस सेवा न होने से निवासियों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्र में बसों की अनुपलब्धता के कारण लोगों को रोजाना सफर के लिए निजी साधनों या ऑटो-कैब पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित बस सेवा न होने से आम दिनचर्या तक प्रभावित हो रही है, लेकिन समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आवागमन के लिए मजबूरी में लोग ऑटो रिक्शा लेते हैं, जहां किराया अक्सर दूरी से कहीं ज्यादा वसूला जाता है।
कई बार कैब न मिलने पर लोगों को मुख्य सड़क तक पैदल जाना पड़ता है। इससे महिलाओं और बुजुर्गों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। सेक्टर-70 की एक निवासी ने बताया कि बाजार, कार्यालय या बच्चों को छोड़ने-लाने में सार्वजनिक परिवहन की कमी सबसे बड़ा रोड़ा है। बुजुर्गों के लिए हालात और कठिन हैं पैदल चलना संभव नहीं, लेकिन विकल्प भी मौजूद नहीं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार बच्चों को स्कूल वाहनों तक पहुंचने के लिए रोज लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। कई बार प्रशासन को शिकायतें भेजी गईं और लोगों ने बार-बार बस सेवा शुरू करने की मांग भी उठाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और बढ़ते आवागमन को देखते हुए सेक्टर-70 तथा इससे जुड़ी सोसायटियों में जल्द से जल्द बस सेवा शुरू की जानी चाहिए, ताकि हजारों लोगों को राहत मिल सके।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…