दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन का मकसद बाघों के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है।
तमाम देशों में अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने की वज़ह से बाघों की संख्या में काफी कमी आई है। विश्व भर में इस दिन बाघों के संरक्षण से सम्बन्धित जानकारियों को साझा किया जाता है और इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ताकि बाघों के संरक्षण को ज्यादा बढ़ावा मिल सके।
बीसवीं सदी के शरुआत के बाद बाघों की संख्या में तेजी से कमी आनी शुरू हुई थी। अभी बाघों की ज़िंदा प्रजातियों में साइकिलारियन टाइगर, बंगाल टाइगर, इंडो-चाइनीज टाइगर, मलायान टाइगर और सुमस्ट्रान टाइगर है। हालंकि भारत में बाघों की संख्या लगातार बढ़ी है।
बाघों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पिट्सबर्ग में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इस सम्मेलन में मौजूद कई देशों की सरकारों ने 2022 तक बाघों की आबादी को दुगना करने का लक्ष्य तय किया था।
हालंकि भारत में बाघों को बचाने का प्रोजेक्ट काफी पहले 1973 में ही शुरू कर दिया गया था। इसके तहत कई टाइगर रिजर्व बनाए गए, एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1973 से 1974 के दौरान भारत में टाइगर रिजर्व की संख्या नौ थी, पर अब इसकी संख्या बढ़कर पचास हो गई है।
इस मौके पर केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा दुनिया के कुल बाघों की आबादी का 70 प्रतिशत भारत में है। देश को इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे पास 30,000 हाथी, एक सींग वाली 3,000 गेंडे और 500 शेर हैं। जावड़ेकर के मुताबिक अब केवल 13 देशों में बाघ हैं।
Written by – Ansh Sharma
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…