फरीदाबाद: फरीदाबाद के घरो से कूड़ा उठाने के लिए इको ग्रीन कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन कई बार इको ग्रीन कंपनी के कर्मियों की लापरवाही की वजह से पब्लिक ने कंप्लेंट तक की हुई है।
फरीदाबाद में कई कॉलोनियां हैं, उनमें कई खाली प्लॉट भी है, लेकिन कई बार देखा गया है कि खाली प्लॉट में गंदगी फैले होने पर भी इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारी उस पर ध्यान नहीं देते। साफ सफाई करने और कूड़ा उठाने के बजाय कर्मचारी उस गंदगी को नजरअंदाज कर देते हैं।
अब यह मामला सेक्टर 23 संजय कॉलोनी का है जिसमें दो महाशय इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने कूड़ा नहीं उठाया है। बताया जा रहा है कि 2 माह से कर्मचारी लोगों के घर पर कूड़ा उठाने नहीं आ रहे हैं जिस कारण लोग खुले प्लॉट्स और सड़कों पर ही गंदगी फैला रहे हैं।
ईको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों पर घरों से कूड़ा न उठाने पर ना केवल लापरवाही का आरोप लगाया गया है बल्कि कई दफा उनके द्वारा पब्लिक से ज्यादा पैसे चार्ज किए जाने पर भी शिकायतें आई हैं। इसका नगर निगम सदन के पार्षदों ने भी मिलकर विरोध किया है।
एक तरफ कोरोना और बारिश का कहर है, और उसके ऊपर इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से संजय कॉलोनी के लोग बीमार पड़ रही है। संजय कॉलोनी के लोग बता रहे हैं कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत सरकारी कर्मचारियों और प्रशासन से की है लेकिन उनकी इस परेशानी का हल अभी तक नहीं निकाला गया है।
वहां के लोगों ने टोल फ्री नंबर पर भी इसकी शिकायत की है, अधिकारी उन्हें आश्वासन तो देते हैं लेकिन उनके आश्वासन देने के बाद भी कर्मचारियों की लापरवाही वैसी की वैसी है। इन कर्मचारियों की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।
क्या आपके आस पास भी गंदगी फैलाने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं? आपके यहां की सफाई व्यवस्था कैसी है कमेंट करके बताइए।
Written by- Vikas Singh
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…