जब पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन की तलाश में जुटी हुई है तब हरियाणा प्रदेश में घोटालों के पर्दाफाश की कतार लगी हुई है ।
आज हम आपको हरियाणा प्रदेश के बड़े स्कैम के बारे में बताएंगे जो इस महामारी के दौरान पाए गए है लेकिन अब तक सम्पूर्ण रूप से कार्यवाही नहीं कि गई है ।
1.हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले में बड़े चेहरे बेनकाब होने लगे हैं। 14 मई को पानीपत पुलिस के सीआईए स्टाफ ने चंडीगढ़ के सेक्टर-3 से पूर्व विधायक सतविंदर राणा को गिरफ्तार कर दिया। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन का रिमांड पर लिया ।
करोड़ों रुपये की शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है। उन्होंने 4500 पेटी शराब चोरी कबूल की है। सूत्रों के अनुसार जांच में सतविंदर का नाम सामने आया था। उनकी फर्म पर शराब का टैक्स न भरने का भी आरोप है। वह उसी मामले में सेटलमेंट के लिए चंडीगढ़ आए थे।
पानीपत सीआईए टीम ने उनकी गिरफ्तारी सेक्टर-3 एमएलए हॉस्टल के ग्राउंड से दिखाई है, जबकि उन्हें गिरफ्तार किसी बड़े नेता के घर के बाहर किया था। उसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने भी ले जाया गया। पुलिस दावा कर रही है कि जजपा नेता से पूछताछ में शराब तस्करी से जुड़े और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। लेकिन अब तक पूरी तरह इस मामले की तहकीकात नहीं हुई है ।
2- करोड़ों के चावल घोटाले में परत-दर-परत सच्चाई सामने आनी शुरू हो गई है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पड़ताल के दौरान पाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस का चावल उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब से आ रहा है। जागरण संवाददाता ने राजधानी में बैठे खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और उनके निर्देश पर बनी प्रशासनिक टीम को उत्तर प्रदेश से आए पीडीएस के चावल से भरे दो ट्रक रंगे हाथों पकड़वाए भी। यह दोनों ट्रक ङ्क्षपगली रोड स्थित धर्मकांटे पर खड़े थे। इसके साथ ही कुछ ट्रक वजन करवाकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। उनमें भी दूसरे राज्यों का चावल था।
ध्यान रहे कि इस क्षेत्र में कई राइस मिल हैं। अलबत्ता इसकी जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास व उपायुक्त निशांत यादव को दी गई। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पीके दास ने उपायुक्त निशांत यादव को जांच के निर्देश दिए। डीसी ने भी तुरंत एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी। फिर उन दोनों मिलों की फिजिकल वेरीफिकेशन करवाई गई, जहां इन दोनों ट्रकों का चावल उतारा जाना था।
इस कमेटी के हेड चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा ने जांच के लिए सोमवार को पार्षदों सहित एक मीटिंग की और पूरी जानकारी प्राप्त की इस दौरान पार्षदों ने सारी बातें बताई और कहा कि जिस काम का भुगतान ठेकेदार को हुआ है वह जमीन पर हुए ही नहीं है चीफ इंजीनियर ने तुरंत अकाउंट ब्रांच से पेमेंट की डिटेल मांगी और पार्षदों को कहा कि वह हर एक वर्ड में जाकर ठेकेदार की किए कार्यो को भी देखें ताकि इसकी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जा सके।कुल 10 वार्डों में एक ही ठेकेदार की तीन कंपनियों के नाम से विकास कार्यों का पेमेंट किया गया है यह जानकारी हमने अपनी खबर में 8 जुलाई को अपने दर्शकों तक पहुंचाएं और पार्षद दीपक चौधरी से बात करने के बाद इस मामले की पूरी जानकारी भी हासिल की।
4.हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान जिलों में हुई रजिस्ट्री की सीएम फ्लाइंग स्टाफ और सीआईडी की जांच के बाद रिपोर्ट सीएम को भेज दी गई । आपको बता दें कि पलवल फरीदाबाद और हथीन के क्षेत्रों रजिस्टर में घोटाले की आशंका जताई जा रही है इसका मुख्य कारण है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई हैं जिसमें भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने जमकर पैसा कमाया है लेकिन फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा है कि रजिस्ट्री करने में किसी भी प्रकार की धांधली बाजी नहीं हुई हालांकि रिपोर्ट अभी बाइक आनी बाकी है लेकिन यह भी एक बड़ा स्कैम है।
जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने छह जिलों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया था। जिसमें पलवल, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल जिला शामिल है।
विभाग ने सिर्फ उन मिलों का सत्यापन किया है, जिन मिलों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद यह तथ्य सामने आए हैं। इससे पहले हरियाणा की 1207 राइस मिलों ने 42 हजार 589 मीट्रिक टन के धान घोटाले को अंजाम दिया था।
ये 5 स्कैम तो वो थे जिनके बारे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता लगा लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करोड़ों के स्कैम है जिनमे आम जनता का पैसा भ्रष्ट और बेईमान लोग खा गए ।एक तरफ देश का हाल महामारी से बेहाल और दूसरी तरफ प्रशासन की नाक के नीचे ये स्कैम चलाए जा रहे थे । सरकार को सख्ती से इन मामलों अर जांच करनी होगी क्योंकि सरकारी भ्रष्ट कर्मियों की वजह से ही स्कैम को अंजाम दिया जाता है ।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…