फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने रविवार को लघु सचिवालय से जिला को गन्दगी मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस वैन के जरिये आम जन को संदेश दिया जाएगा कि वे जिला को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूक बने व पॉलीथिन का त्याग करें।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए यह जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए।
कूड़े का निपटान सही प्रकार से करना चाहिए। पॉलीथिन का प्रयोग करने की बजाय कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए तथा पॉलीथिन का त्याग कर देना चाहिए। लोगों को पॉलीथिन के दुष्परिणामों का पता होना चाहिए तथा वे जागरूक नागरिक बनकर प्रशासन की इस पहल में सहयोग करें।
इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि वे भी इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाकर उन्हें जिला को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोर्डिनेटर उपेन्द्र सिंह बालन तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…