फरीदाबादः गांव जसाना में हुए दोहरे हत्याकांड का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
मामला दिनांक 11 अगस्त 2020 का है। मृतक मोनिका और उसके पति सुखबीर की कुछ अज्ञात लोगों ने गांव जसाना फरीदाबाद में उनके घर में उनकी हत्या कर दी थी जिस पर पुलिस ने थाना तिगांव में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामला पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने घटना स्थल का दौरा कर मौके पर मौजूद क्राइम ब्रांच अधिकारियों को आरोपियों की धरपकड़ कर वारदात को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए थे।
पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए डीसीपी क्राइम श्री मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में, एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव के नेतृत्व में हत्या के आरोपियों की जल्द धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी विमल की टीम, सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर और डीएलएफ प्रभारी सुरेन्द्र और क्राईम ब्रांच एन.आई.टी की टीम को लगाया गया था।
ए.सी.पी क्राईम श्री अनिल यादव और उनकी क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना स्थल की जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर एवं सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी के आधार पर दोहरे हत्याकांड के मामले को मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विष्णु सहित तीन निम्नलिखित आरोपियों को गिरफतार किया है।
ए.सी.पी क्राईम श्री अनिल यादव को सूचना मिली थी कि आरोपी विष्णु फरीदाबाद छोडने की फिराक में है। श्री अनिल यादव ने बिना देरी किए क्राईम ब्रांच सै. 85 और क्राईम ब्रांच सै0 30 को तुरन्त रेड करने के निर्देश दिए। जिसपर पर क्राईम ब्रांच की टीम 85 ने आरोपी विष्णु को बाई पास रोड सै0 29 से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी विष्णु की शिनाखत पर क्राईम ब्रांच सै0 85 की टीम ने विष्णु के अन्य तीन साथियों आरोपी सोनू, यतिन उर्फ छोटू, कुलदीप को आज रात यू.पी के परीक्षित गढ मेरठ से गिरफतार किया है।
एसीपी क्राईम श्री अनील यादव ने बताया कि आरोपी विष्णु मृतक मोनिका की भाभी का भाई है। मृतक मोनिका और सुखबीर की हत्या, विष्णु ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर योजना के अनुसार वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ पर मुख्य आरोपी विष्णु ने बताया कि उसकी बहन कि कुछ फोटोग्राफ्स मृतक सुखबीर के पास थी। (इस बारे में उसकी बहन ने उसे रक्षाबंधन पर बताया था) जिसको लेकर मृतक सुखबीर, आरोपी विष्णु की बहन (मोनिका की भाभी) को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके चलते आरोपी विष्णु ने अपने उपरोक्त तीन साथियों सहित मिलकर मोनिका और सुखबीर की योजना के तहत हत्या कर दी थी।
एसीपी श्रीमती धारणा यादव प्रेस वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की धरपकड में क्राईम ब्रांच सै0 85 को काफी अहम सबूत मिले थे जिसपर आरोपियों की गिरफतारी हुई हैं। मामले की आगामी जांच क्राईम ब्रांच सै0 85 को सौंपी गई है।
पुलिस ने आज आरोपियों को अदालत में पेश किया, माननीय अदालत ने आरोपियों का 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है। दौराने रिमांड आरोपियों से वारदात को अंजाम देने के बारे में पूछताछ की जाएगी आरोपियों से वारदात मे इस्तेमाल हथियार और वाहन व मृतक ,मृतका के मोबाईल व अन्य सामान बरामद किया जाएगा।पुलिस प्रवक्ता।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…