दिन प्रतिदिन बढ़ता कोरोना वायरस का प्रभाव और गर्मी की तपिश कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, और कुछ दिन पहले हुई बारिश से राहत एक पल की मिलती है लेकिन हल्की सी हुई बूंदाबांदी के बाद उमस और नमी वाले मौसम में पसीने में तर बदर होना पड़ता है।
उधर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एनआईटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड -5 निवासी पिछले 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति से परेशान है।
15 दिन बाद भी बिजली आपूर्ति न होने के कारण गुस्साए वार्ड निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में वार्ड 5 की मौजूदा पार्षद ललिता यादव भी इस तपती गर्मी में अपने वार्ड वासियों के साथ प्रदर्शन करने लगी
प्रदर्शनकारियों ने जवाहर कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले डिस्पोजल के पास की सड़क को जाम कर दिया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया।
जवाहर कॉलोनी निवासियों का कहना है कि इतने दिन से बार-बार कंप्लेंट करने के बाद भी बिजली अधिकारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। लोगों का कहना है
कि वह लगातार बिजली दफ्तर में फोन कर शिकायत कर रहे हैं लेकिन रात रात भर बिजली गुल रहती है। ऐसे में पूरी रात जागकर बिजली का इंतजार करने में गुजर जाती है।
इस मौके पर गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस विभाग भी पहुंचा, तो पुलिस विभाग पर भी आमजन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस के साथ भी नोकझोंक की। पुलिस अधिकारियों ने आमजन को समझा-बुझाकर उनका धरना प्रदर्शन बंद करवाने के लिए अपील की।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का निवारण किया जाएगा इसके लिए जरूरी है कि वह जाम को हटाएं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…