भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी की पुण्य तिथि पर ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाबा फरीद पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे।
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता व मुख्यमंत्री के राजनीति सचिव अजय गौड़ और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का मंच संचालन परविंदर मल्होत्रा द्वारा किया गया।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी एक अदभुत प्रतिभा के धनी थे। वह एक कुशल वक्ता थे। वह भारतीय राजनीति के उन चंद नेताओं में से हैं, जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला। उनके वक्तत्वयों को विपक्षी दल भी सम्मान देते थे।
वह जब बोलते थे, तो विपक्षी दल की बहुत ही ध्यान से सुनते थे।विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन से प्रत्येक युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए। वह सदैव देश हित के बारे में ही सोचते थे। उनके कार्यकाल में ही भारत परमाणु शक्ति बना। मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार अजय गौड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने कारगिल में हुई पाकिस्तानी घुसपैठ का करारा जवाब दिया था।
ओल्ड फरीदाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक सचिन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया था और त्रिवेणी (नीम, पीपल और बरगद) लगाए गए। उन्होंने सभी अतिथियों को गमले भेंटकर धन्यवाद किया।
इस दौरान पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल ,समाजसेवी विनोद भाटी, डा. सुरेश दत्ता, किरन सौरोत, संतगोपाल गुप्ता, बोधराज मक्कड़ ,दिनेश सदाना, अनिल गर्ग, अशोक गोयल, कुलदीप साहनी, कमल सौरोत, संजय सचदेवा, राजेश अरोड़ा, राजकुमार छिब्बर, पंकज सिंगला, अशोक पाराशर, ग्यासीराम शर्मा, परवीन चौधरी, यश बब्बर, बंसीलाल, लक्ष्मण सक्सेना, अरुण राजपूत, अभिषेक लुहेरा, नरेश अग्रवाल और यश जैन सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…