भाजपा युवा नेता रजत जयसवाल ने फरीदाबाद में एन आई टी थाना के नवनियुक्त एस.एच.ओ श्री फूल कुमार जी को पुष्पगुच्छ देकर व मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया।उन्होंने साथ-साथ क्षेत्र की कुछ परिस्थितियों पर भी चर्चा करी व पुलिस की हर समय मदद करने का भी कहा।
उन्होंने कहा की भाजपा सरकार पुलिस की मद्दत का हर संभव प्रयास करेगी और इस क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने में पुलिस का सहयोग करेगी |
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम पर चर्चा करते हुए कहा की फरीदाबाद में दिन प्रति दिन क्राइम की बारदात बढ़ती जा रही है |चेनस्नेचिंग ,चोरी ,हत्या जैसे क्राइम शहर में रुकने का नाम नहीं ले रहे है ,जिससे लोगो की समस्या भी बढ़ रही है |इन सब समस्याओ को देखते हुए लोगो के मन में एक खौफ पैदा हो चूका है उन्हें लगने लगा है की अब वह अपने ही शहर में सुरक्षित नहीं है |
रजत जयसवाल ने कहा की लोगो के मन से यह डर निकलना बेहद जरुरी है |और उन्होंने एन आई टी थाना के नवनियुक्त एस.एच.ओ फूल कुमार की और इशारा करते हुए कहा की हमे पूर्ण विस्वास है की नवनियुक्त एस.एच.ओ इस शहर को क्राइम फ्री बनाएंगे और कुछ दिनों से बढ़ते क्राइम को देखते हुए लोगो के मन में पनप रहे इस डर को भी मिटायेंगे ,और साथ ही उन्होंने कहा की कोसिस में भाजपा सरकार उनका पूरा सहयोग देगी |
इस मौक़े पर उनके साथ संघ के नगर कार्यवाह अश्वनी जी,शाखा मुख्य शिक्षक रूपक जी व लोयंस क्लब के प्रधान महेश अग्रवाल जी भी मौजूद रहे |
जैसे कि रजत जयसवाल स्वयं एक अधिवक्ता होने के नाते पार्टी के कार्यकर्ता भी है,अतः थाने में आने जाने के कारण पूर्व अधिकारियों से भी उनका मेल-जोल अच्छा रहा है,परंतु उन्होंने बताया के यदि हमारे क्षेत्र में किसी भी महकमे में कोई अधिकारी आता है तो वह उनका मनोबल ने के लिए उनका स्वागत अवश्य करते है।उन्होंने पुलिस को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…