Categories: International

रूस द्वारा तैयार वैक्सीन लेने के बाद पुतिन की बेटी की हुईं हालत से वाकिफ हैं क्या आप?

रूस द्वारा तैयार वैक्सीन लेने के बाद पुतिन की बेटी की हुईं हालत से वाकिफ हैं क्या आप? एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे देश भर में त्राहि-त्राहि मचाई हुई है। वहीं सरकार से लेकर आमजन तक की निगाहें अब कोरोना वायरस की वैक्सिंग के लिए टकटकी लगाए इंतजार कर रही है।

जब 11 अगस्त को मंगलवार के दिन रूस के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर इस बात का दम हरा कि उनके देश में कोरोना वायरस तो इस बात से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी।

रूस द्वारा तैयार वैक्सीन लेने के बाद पुतिन की बेटी की हुईं हालत से वाकिफ हैं क्या आप?

लोगों के चेहरे पर एक खुशी की झलक देखने को मिली थी उनके मन में यह चल रहा था कि जल्द ही अब इस वायरस का खात्मा हो जाएगा और देश पर अपने पुराने स्वरूप में लौट जाएगा।

गौरतलब है कि कई देशों के राष्ट्रपति ने ये दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। इसमें रुस, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन बना ली है। रुस ने इस वैक्सीन का नाम ‘स्पूतनिक v’ दिया है।

अब रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सरकार के सदस्यों को वैक्सीन के बारे में जानकारी देते समय ही ये बताया कि उनकी एक बेटी को पहले ही वैक्सीनेट किया जा चुका है। हालांकि उन्होंने बताया कि वैक्सीन देने के बाद उनकी बेटी को तेज बुखार आया था।

बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन की पहली शादी से दो बेटियां हैं 35 साल की मारिया और 34 साल की कैटरीना। मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात की जानकारी दी कि जब उनकी बेटी को वैक्सीन दी गई तो पहले दिन उसे 100.4 डिग्री बुखार आ गया था।

बाद में ये गिरकर 98.6 डिग्री पर पहुंच गया। जब उसे वैक्सीन का दूसरा शॉट दिया गया तो तापमान भी बढ़ा लेकिन फिर सामान्य हो गया। पुतिन ने आगे कहा कि, ‘फिलहाल वो ठीक है और अब उसके पास एंटीबॉडीज हैं’। पुतिन ने कहा कि,’ अगर मैं ये कहूं कि मेरी बेटी प्रयोग का हिस्सा है तो ये गलत नहीं होगा’।

गौरतलब है कि पुतिन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी किस बेटी को वैक्सीन दी गई है। हालांकि उनकी बड़ी बेटी मारिया एक मेडिकल रिसर्चर के तौर पर काम करती हैं।

उन्होंने ड्वॉर्फिज्म यानी बौनेपन में विशेषज्ञता हासिल की है। बता दें कि रुस के राष्ट्रपति ने वैक्सीन के तैयार हो जाने की बात कही है लेकिन दुनिया अभी भी इस वैक्सीन पर आशंका जता रही है।

बता दें कि रुस के अधिकारियों ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ये वैक्सीन इसलिए इतनी जल्दी तैयार कर ली गई है क्योंकि ये पांच साल पहले इबोला वायरस के लिए तैयार की गई वैक्सीन की नकल है। हालांकि इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि क्या इसके लिए सही दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है।

गेमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने बताया है कि इस वैक्सीन ने किसी भी व्यक्ति के शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। एलेक्जेंडर के मुताबिक कोविड-19 के कण सबसे ज्यादा असहजता की वजह बन सकते हैं

क्योंकि जब कोई बाहर एंटीजेंट इंजेक्ट किया जाता है तो वैक्सीन हासिल करने वाले व्यक्ति का इम्यून सिस्टम और शक्तिशाली होता है। कुछ लोगों को इस दौरान प्राकृतिक तौर पर बुखार रह सकता है।

क्लीनिकल ट्रायल के दौरान वॉलेंटियर्स का तापमान 37 डिग्री से 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था। एलेक्जेंडर का कहना है कि इस तरह के प्रभाव को पैरासिटामॉल से ठीक किया जा सकता है। बता दें कि रुस का कहना है कि उसकी योजना 30 मिलियन डोज तैयार करने की है। इस साल के अंत तक 30 मिलियन खुराक तैयार कर ली जाएगी।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेले का लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…

3 days ago

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

2 weeks ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

2 months ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 months ago