फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 फरीदाबाद ने शातिर आभूषण व वाहन चोर गिरोह को दिनाक 14-08-2020 को प्याली चौक से गिरफ्तार कर , पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
आरोपियों से 4 मोटरसाइकिल 7 LED TV, 1 लैपटॉप, 1 सोने की चेन,1 जोड़ी सोने के झुमके, 1 सोने का लॉकेट, 2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स,1 जोड़ी चांदी की पाजेब,1 इनवर्टर, 1 बैटरी, 4 मोबाइल बरामद किए हैं।
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम विशेष सूत्रों की सहायता से योजना बनाकर चोरों के गिरोह को पकड़ने में कामयाब रही। तीनों आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं जिन की जानकारी इस प्रकार है
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि उपरोक्त तीनों आरोपी नशे के आदि हैं, जो कि नशे की पूर्ति के लिये चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों आरोपी आवारा घूमते रहते थे तथा पार्किंग व जिस घर में कोई ना हो ऐसे घर की रेकी करते थे । मौका देखकर घरों से गहने, रुपये तथा अन्य कीमत सामान चोरी कर लेते थे। गहनों को मुथूट गोल्ड में गिरवी रखकर गहनों के बदले रुपये ले लेते थे तथा रुपयों को नशाखोरी व अय्याशी में ख़र्च कर देते थे।
इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा रिमांड के दौरान इन आरोपियों से 2 LED TV , 1 लैपटॉप, 1 सोने की चेन,1जोड़ी सोने के झुमके, 1सोने का लॉकेट, 2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 1जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 स्प्लेंडर और 1 यामाहा R15 मोटरसाइकिल बरामद किए गए जिनके निम्न मुकदमे फरीदाबाद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं
इसके अलावा आरोपियों से 1 इनवर्टर बैटरी, 5 LED टीवी, 4 मोबाइल,2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जिनकी चोरी के संबंध में किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं है।
उपरोक्त सभी आरोपी चोरी के निम्न मुकदमों में पहले भी जेल जा चुके हैं।
उपरोक्त सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…