वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे भारत देश में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर इस महामारी को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए प्रशासन द्वारा तरह तरह से लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शारीरिक रूप से दंडित कर उन पर जुर्माना लगाकर लॉक डाउन के दिशा निर्देशों की पालना करवाई जा रही है।
इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस लोगों को इस महामारी की गंभीरता से परिचित करवाने के लिए और लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिए टेक ईगल नाम की एक ड्रोन निर्माता कंपनी के सहयोग से फरीदाबाद शहर में ड्रोन उड़ाकर लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं एवं ड्रोन द्वारा ही अनाउंसमेंट कर लोगों को यह सूचित कर रही है कि कृपया घरों से बाहर ना निकले घरों से बाहर निकलना जितना उनके लिए हानिकारक हो सकता है उतना ही उनके द्वारा शहर के अन्य लोगों में भी इस संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।
ड्रोन के माध्यम से फरीदाबाद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए की जा रही है यह कार्यवाही काफी कारगर साबित होती हुई नजर आ रही है और फरीदाबाद पुलिस की इस कार्यवाही की कई लोगो द्वारा सराहना भी कि जा रही है। जिसक चलते देश के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी द्वारा फरीदाबाद पुलिस की ड्रोन कार्यवाही की वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर फरीदाबाद पुलिस की का कार्यवाही को काफी सारहा गया।
क्या है टेक ईगल कंपनी :-
फरीदाबाद पुलिस किन ड्रोन कैमरों के माध्यम से फरीदाबाद शहर में लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं वह उस ड्रोन निर्माता कंपनी का नाम टेक ईगल है अत: टेक ईगल कंपनी द्वारा है फरीदाबाद पुलिस को ड्रोन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टेक ईगल कंपनी को खाने की होम डिलिवरी देने वाली कंपनी जौमेटो द्वारा भविष्य में ड्रोन द्वारा खाने की होम डिलीवरी करने के लिए अधिग्रहण किया हुआ है और इन दिनों यह कंपनी इस महामारी के दौरान संकट की घड़ी में फरीदाबाद पुलिस को ड्रोन उपलब्ध करवा कर उनकी कार्यवाही में उनकी काफी सहायता कर रही है।
फरीदाबाद पुलिस की कार्यवाही :-
लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा इस खबर के लिखे जाने तक 36 लाख 33 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया है, 571 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर 743 लोगो की गिरफ्तारी की गई है और इसके अतिरिक्त 5159 वाहनों के चालान कर 896 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन की स्थिति को पूर्ण रूप से काबू में करने के लिए लॉक डाउन के पहले ही दिन से पूरे जिले में प्रत्येक चौक चौराहे पर 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रही है ताकि इस संकट की घड़ी से जल्द से जल्द निपटा जा सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…