Categories: FaridabadPolitics

फरीदाबाद पहुंच राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करें, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ।

भारत रत्न पूर्व प्रंधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी  ‘सद्भावना दिवस’ और ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’ के तौर पर मनाती है। देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। उनका विजन सदैव प्रेरणा देने वाला रहा है।

देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का और इक्कीसवीं सदी के नए भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच अविस्मरणीय है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त विचार प्रकट किए। 

फरीदाबाद पहुंच राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करें, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ।

सेक्टर-19 स्थित ओझा निवास पर पहुंची हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कुमारी शैलजा का प्रदेश सचिव राजन ओझा ने बुके भेंटकर स्वागत किया। सुश्री शैलजा ने स्वर्गीय बी आर ओझा की धर्मपत्नी संतोष ओझा से आशीर्वाद लिया। उसके उपरांत ओझा परिवार के सदस्यों एम के ओझा, सुनीता ओझा, दिव्या ओझा, प्रणव राज ओझा से कुशलक्षेम पूछने के उपरांत विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित नागर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंघला और शैलजा के मीडिया सलाहकार राकेश तनेजा मौजूद रहे।

ओल्ड फरीदाबाद राजीव गांधी चौक स्थित पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रंधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका विजन हम सबको आज भी प्रेरणा देता है।

देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने और इक्कीसवीं सदी के नये भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच सुदृढ़ राजनीति का मुख्य आधार है। 
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। राजीव गांधी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से हुई। 1961 में वह लंदन गये और वहां के इम्पीरियल कॉलेज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की थी। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके पुत्र राजीव गांधी 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं।

उन्होंने देश में नई पहल करते हुए संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार,18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज व्यवस्था शुरू करने का श्रेय जाता है। देश स्व.राजीव के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। कांग्रेस पार्टी  स्व. राजीव गांधी की जयंती को ‘सद्भावना दिवस’ और ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’ के तौर पर मनाती है।हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजन ओझा ने प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कुमारी शैलजा का स्वागत करते हुए सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व विधायक ललित नागर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला,शैलजा के मीडिया सलाहकार राकेश तनेजा, पूर्व अध्यक्ष गुलशन बग्गा, एस एल शर्मा,

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर, जिला कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद बिलाल उटावड़, एम के ओझा, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा,  पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, विजय प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता योगेश धींगड़ा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, अनीश पाल, राजेश आर्य, संजय सोलंकी, हरीश ऋषि, हरजीत सेवक, नीरज गुप्ता, अनिल डेविड, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, डॉ सौरभ भारद्वाज, इशांत कथूरिया, अशोक रखेजा, रमेश चुटानी, मधु सिंह, राहुल नागर, सुंदरलाल चुग, वेदप्रकाश यादव, हरिओम गोयल, सचिन मंगला, रमेश मंगला, रमेश ओझा उर्फ़ टिंकू, बाल किशन वशिष्ट चेयरमैन, देवेन्द्र शर्मा, देवीसिंह, बाबूलाल मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago